PRCR FULL FORM अर्थात Pre-authorized credit . ये एक बैंकिंग से जुड़ा शब्द है। जब भी आप अपने डेबिट कार्ड का प्रयोग कहीं शॉपिंग करने या किसी POS में करते है। तो आपके अकाउंट से जो भी पैसे काटेंगे उसे आप PRCR लिखा हुआ अपने ACCOUNT STATEMENT में देख पाएंगे।
अर्थात अगर आपके अकाउंट स्टेटमेंट में कही कुछ डेबिट हुआ दिख रहा है और उस डेबिट अमाउंट के आगे PRCR लिखा हुआ दिख रहा है, तो इसका अर्थ यह है कि आपने अपने डेबिट कार्ड का प्रयोग किसी ONLINE SHOPPING या किसी POS पर किया है। यह बैंकिंग दृस्टि से पूरी तरह क़ानूनी है।
वस्तुतः आजकल हम ऑनलाइन शॉपिंग बहुत करते है और यही नहीं हम अब सामान्य शॉपिंग के लिए भी शॉपिंग मॉल में जाना पसंद करते है। पर इन सभी जगहों पर हम डेबिट कार्ड से ही पेमेंट करते है। बैंक ने इसी लेनदेन को आपके खाते में भी दिखाना होता है। इसी कारण बैंक PRCR शब्द का प्रयोग करता है ताकि आपको मालूम हो सके कि आपके पैसे कहाँ कटे ।
Table of Contents
बैंक स्टेटमेंट में PRCR का क्या मतलब होता है इसको जानना आपके लिए बेहद जरुरी है। जब भी आप अमेज़न , फ्लिपकार्ट , MYNTRA आदि में शॉपिंग या किसी POS में डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तब – तब आपके बैंक स्टेटमेंट में PRCR शब्द दिखाई देंगे। ये सिर्फ आपको ये बताने के लिए है कि आपने अपने डेबिट कार्ड का प्रयोग उपर्युक्त जगह पर किया है।
PRCR FULL FORM अर्थात Pre-authorized क्रेडिट, जो एक बैंकिंग शब्द है और इसका प्रयोग बैंक द्वारा ही किया जाता है। बैंक कोई चार्ज तब काटते है जब वे हमें कोई सेवा देते है। और जहाँ तक PRCR की बात है ये कोई सेवा नहीं है। इस शब्द से कोई लाभ आपको नहीं होता है।
ये शब्द सिर्फ एक संकेत भर है। जो आपके द्वारा लेनदेन की जानकारी देता है। बैंक हमारे जीवन के सभी आयामों में बहुत उपयोगी होता है। रोजमर्रा हम डेबिट कार्ड का प्रयोग करते है। पर ये भूल जाते हैं कि उसका प्रयोग कब और कहाँ किया था। ये बस E- COMMERCE वेबसाइट पर लेनदेन या कोई POS पर लेनदेन करने की जानकारी ही हमें देता है।
आप इस बात से हैरान होंगे कि PRCR का प्रयोग हमारे लिए बहुत उपयोगी होता है। निम्नलिखित इसके कुछ उपयोगिता को हम देखते है।
हम अपने मोबाइल app के जरिये पैसों का लेनदेन करते हैं। इन्ही में से PAYTM बहुत प्रचलित है। हम अपने रोजमर्रा के जरूरतों से जुड़े सारे पैसों का भुक्तान इसी app के द्वारा ही करते है। वस्तुतः ये हमें सहूलियत भी प्रदान करता है।
जब भी हम paytm से इस तरह की भुक्तान करते हैं। तो हमारे बैंक स्टेटमेंट में हमें PRCR PAYTM लिखा हुआ दिखाई देता है। ये बैंक द्वारा हमारे लिए सहूलियत के तौर पर है। इससे हम जान पते हैं कि हमने PAYTM से कहाँ और कब भुक्तान किया है।
PRCR E. Com शब्द भी बैंक के द्वारा ही प्रयोग में लाया जाने वाला शब्द है। जब भी हम किसी ऑनलाइन शॉपिंग E. COMMERCE साइट से शॉपिंग करते है। तब हमारा बैंक इसे PRCR E. COM के नाम से अंकित कर देता है। ये शब्द से हमें ये जानकारी मिल जाती है कि ये लेनदेन इ- कॉमर्स वेबसाइट पर किया गया है।
HOW TO BECOME A DOCTOR (MBBS) – CLICK HERE
Safety through PRCR अर्थात PRCR से सेफ्टी। इससे सेफ्टी तो सुनिश्चित नहीं होती पर इससे धोखाधड़ी से बचाव संभव है। बचाओ अर्थात आपके अपने डेबिट कार्ड की चोरी या धोकाधड़ी से आपको बचती है। आइये जानते है कि यह किस प्रकार होता है।
जब भी आप अपने बैंक स्टेटमेंट से PRCR शब्द को देखे तो उसे एक बार जरूर जाँच ले कि कही आपके द्वारा वह खरीदारी की गई है या नहीं । अगर आपको लगे कि आपने अपने डेबिट कार्ड का प्रयोग उस खरीदारी के लिए नहीं किया है। तो आप सतर्क हो जाएँ।
अगर आपके द्वारा डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं हुआ है पर फिर भी PRCR शब्द आपके स्टेटमेंट में दिखाई दे रहा रही तो यक़ीनन आप धोखाधड़ी के शिकार हो चुके है।
अगर PRCR द्वारा राशि काट ली जाए तो क्या करें? इस विषय पर आपको हमने पहले ही बता दिए है कि बैंकिंग दृस्टि से ये पूरी तरह क़ानूनी है। पर अगर आपकी जानकारी के बिना ये राशि कटी गई तो आप निम्नलिखित कार्य जरूर करें।
मुझे उम्मीद है कि आप मेरे इस ब्लॉग PRCR FULL FORM आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। हमने इसे सरल भाषा में बताने का प्रयास किया है ताकि आपको इसके विषय में जानकारी प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं आये। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो ये ज्ञान औरों के साथ भी साँझा करें। कृपया अपने अनमोल सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।